लंदन। लम्बे समय से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की कोशिश कर रही भारत सरकार को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल लंदन में दाऊद का राईट हैंड कहलाने वाला जबीर मोती अब पकड़ा गया है। पाक ने 15 आतंकियों को सूली पर लटकाया जबीर दाऊद का विदेशों में फैला कारोबार संभालता था। उसे लंदन की सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया था। शनिवार को उसे लंदन की एक कोर्ट में पेश किया गया। मोती की गिरफ्तारी से भारत और लंदन, दोनों देशो की सरकारों को उम्मीद है कि मोती से पूछताछ में दाऊद से से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद गौरतलब है कि ब्रिटैन में ड्रग तस्करी, फिरौती और अन्य अपराधों में शामिल मोती को गिरफ्तार करने के लिए भारत ने ही अपील की थी। लंदन की एक निजी एजेंसी के मुताबिक मोती दाऊद का बेहद खास आदमी है और उसके पैसों से जुड़े सभी मामले मोती ही देखता था। लंदन पुलिस ने मोती के पास से एक पासपोर्ट भी बरामद किया है जिसके मुताबिक वह पाकिस्तान का नागरिक है। उल्लेखनीय है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहता है। ख़बरें और भी बसपा विधायक को दाऊद इब्राहिम की धमकी, 1 करोड़ दे वरना... कश्मीर में सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर, 597 अब भी बाकी पुलवामा में हिज्बुल के आतंकियों ने के महिला को मारी गोली, मौत