बेटियों की इस तरह से करें परवरिश

यदि आपके घर में बेटी है तो परवरिश के समय थोड़ा अधिक ध्यान देना पड़ता है. आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. दुनिया-जमाना बदल गया है, लोगों के मन में खुलापन और स्वतंत्रता के विचार है. अब बेटियां सिर्फ घर की चारदीवारी में नहीं रहती बल्कि हर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रही है.

इस स्थिति में यदि आपके घर में बेटियां है तो कुछ बातें जरूर समझाएं. आपकी बेटी कही बाहर जा रही है तो ध्यान रखे, वह कहा जा रही है, क्योकि ज्यादातर अपराध महिलाओं के खिलाफ होते है. इस कारण यह जानकारी रखना जरूरी है. बेटी के पहनावे पर ध्यान दे, उसे समझाएं वक्त और जगह के हिसाब से कपड़े पहने. ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी बेटी के साथ अभिभावक होने के साथ दोस्त बनकर रहे.

अपनी बेटी के दोस्तों के बारे में भी जानकारी भी रखे. इसका मतलब ये नहीं कि आप जासूसी कर रहे है, यह आप सिर्फ उसकी सुरक्षा के लिए कर रहे है. बेटी को स्पेस जरूर दे. हर समय उसके पीछे परछाई की तरह रहना भी उसे आपसे दूर ले जा सकता है. अपनी राय को कभी थोपे नहीं.

ये भी पढ़े 

गर्लफ्रेंड से शादी करने से पहले सोच लें ये बातें, रहोगे फायदे में

महिलाएं 'रिलेशनशिप' में बोलती है इस तरह के झूठ

छोटी बातों के जरिये डाले गहरा असर

 

Related News