शहीद की बेटी ने कहा हमलावरों को करें नेस्तनाबूद

पटना : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में ब्रिगेड क्षेत्र में हुए हमले में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी की बेटी ने कहा कि इस तरह का हमला करने वालों को करारा जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता देश के लिए जान न्यौछावर कर चुके हैं। उनकी शहादत पर हमें गर्व है।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार की सुबह जो आतंकी हमला हुआ था उसमें शहीद हुए सुनील कुमार भी एक नाम थे। दरअसल सुनील कुमार वर्ष 1998 में सेना में चयनित हुए उनकी पहली पोस्टिंग दानापुर में हुई थी।

पिता का नाम मथुरा यादव, माता का नाम कुंती देवी यादव है। सुुनील के एक अन्य भाई हैं। सुनील का विवाह वर्ष 2000 में हुआ था। सुनील अपने पीछे 3 लड़कियां, एक 2 वर्ष का लड़का छोड़ गए हैं।

17 शहीद जो कह गए अलविदा, उन जवानों को नमन

पाक को सबक सिखाना चाहती है सेना, सरकार से मांगी इजाजत

उरी हमले में 17 जवान शहीद, देश भर में आक्रोश

जम्मू कश्मीर हमले पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा

उरी हमला: गृहमंत्री ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, बड़ी कार्रवाई कर...

आतंकियों ने कश्मीर के पीडीपी नेता के गार्ड से छीनी 4 राइफल

सरकार के कंधों पर कार्रवाई का डला बोझ

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा

Related News