मध्यप्रदेश की बेटियों ने की हवाई यात्रा,राहुल गाँधी ने तीनों छात्राओं का सपना किया पूरा

कोटा। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है।  गुरुवार को यह यात्रा बूंदी जिले में पहुंची । जैसे ही यात्रा पूरी हुई राहुल गांधी ने फ़ौरन  गुडली में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने उज्जैन से तीन छात्राओं को 20 मिनट की हेलीकॉप्टर राइड करवाई । यही नहीं  हवाई यात्रा के बाद राहुल गांधी ने उन छात्राओं को चॉकलेट भी दी थी। इसके साथ ही राहुल गांधी और हेलीकॉप्टर के पायलट ने 10 मिनट तक मध्य प्रदेश की बेटियों को हेलीकॉप्टर की टेक्निक्स की जानकारी भी दी, फिर उन्होंने तीनों के साथ फोटो भी खिंचवाई। 

दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब मध्य प्रदेश के उज्जैन में रुकी थी तब उन्होंने मध्यप्रदेश के उज्जैन की 3 छात्रों से हवाई यात्रा कराने का वादा किया था और यह वादा उन्होंने महज 10 दिन में पूरा किया। छात्राओं का कहना है कि हेलीकॉप्टर में बैठने का उनका यह सपना राहुल गांधी के साथ पूरा हुआ। 

तीनो छात्रा उज्जैन की निवासी है। ग्यारहवीं क्लास की छात्रा शीतल पाटीदार, अंतिम पवांर और दसवीं की छात्रा गिरजा  पवांर  ने उज्जैन में राहुल गांधी से मुलाकात की थी।  उसी दौरान राहुल ने उनसे बातचीत की तो बच्चियों ने बताया कि उनका हवाई यात्रा करने का सपना है जिसके बाद राहुल ने तीनों से वादा किया था कि वह उन्हें हवाई यात्रा जरूर करवाएंगे। जिसके बाद 10 दिन के भीतर राहुल गांधी ने उज्जैन की तीनों छात्राओं का सपना पूरा किया। 

राहुल गाँधी के साथ हवाई यात्रा करने वाली छात्राओं ने का कहना है कि "हम पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठे थे, यह हमारा ड्रीम था।  हेलीकॉप्टर में बैठने का हमारा सपना पूरा हुआ वह भी राहुल गांधी के साथ यह क्षण हमारे लिए बहुत ही अद्भुत और अविश्वसनीय था"।

वन विभाग की टीम पर हुआ हमला बोल,रेत माफिया है आरोपी

युवती को अकेला पाकर किया उसका रैप,जान से मारने की धमकी दी

रवीना ने बाघों के लिए कही खास बात, जानिए ऐसा क्या कहा

Related News