डीसीआई ने छापेमारी में जेटीबीएस काउंटर संचालक को निर्धारित कीमत से अधिक पैसे लेते रंगे हाथो पकड़ा

दरभंगा: रविवार को डीसीआइ ने शिकायत पर कार्यवाई करते हुए जेटीबीएस (जन साधारण टिकट बुकिंग सिस्टम) काउंटर संचालक को रेल यात्रियों से निर्धारित कीमत से अधिक पैसे लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा. मामले में दोषी पकड़े गये संचालक पर विभागीय कार्रवाई होगी.

जानकारी के अनुसार, डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव ने अचानक रविवार को जंकशन के सामने स्थित जेटीबीएस काउंटर संख्या-38 पर छापा मारा. जिसमे संचालक रंजन कुमार सिन्हा को यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक पैसे लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया गया.  मौके पर मौजूद यात्रियों ने अपनी शिकायत उनसे की. मौके पर ही श्री श्रीवास्तव ने यात्रियों से लिया गया अतिरिक्त पैसा वापस लौटवा दिया. 

इससे पहले तत्कालीन सिनीयर डीसीएम बीएनपी वर्मा के निर्देश पर डीसीआइ ने छापेमारी की थी. जिसके बाद काउंटर संचालक कुछ दिन तक सही तरीके से काम कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे एक बार फिर संचालकों ने गड़बड़ी शुरू कर दी थी.

Related News