IPL2018: पंजाब पर भारी पड़ सकती है गंभीर सेना, देखें संभावित टीमें

आईपीएल-2018 का आगाज धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ हुआ. सीजन के पहले मुकाबले का रोमांच देखने के बाद आज किंग्स इलेवन पंजाब अपने नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में दिल्ली डेयरडेविल्स को पस्त करने के फ़िराक से उतरेगी. वहीं दिल्ली की कमान गौतम गंभीर संभाल रहे है. अभी तक इन दोनों ही टीमों ने कोई भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है. हालांकि गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार चैंपियन बनाया है. दिल्ली के प्रशंषकों को गंभीर से फिर ऐसे ही किसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा उन्होंने कोलकाता का कप्तान रहते हुए किया.

बता करें पंजाब के नए कप्तान आश्विन की तो वह कप्तानी में जरूर थोड़ा कम अनुभवी है लेकिन उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ रहते हुए कप्तानी के कई गुण सीखें है. वहीं पंजाब में क्रिस गेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज भी मौजूद है जो दिल्ली की धड़कनें बढ़ा सकते है. बात रही दिल्ली की तो उसके पास भी कोलिन मुनरो और जेसन रॉय जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं. जहाँ तक बात है गेंदबाजी की तो पंजाब में खुद कप्तान अश्विन है तो वहीं दिल्ली में ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ गेंदबाज मौजूद है.

संभावित टीमें

किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल/करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षर पटेल, 8 आर अश्विन (कप्तान), 9 एंड्र्यू टाई, मोहित शर्मा, बरिंदर सरन

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कॉलिन मुनरो, जेसन रॉय, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, शाहबाज नदीम

 

भारतीय कोच के कारण पाक को राहत मिली

IPL के साथ शुरू हुई सुनील और शिल्पा की शानदार कॉमेडी कमेंट्री

नडाल की जीत से स्पेन की वापसी

 

Related News