आईपीएल सीजन 11 का 32वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच दिल्ली के घरेलू मैदान यानी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस समय कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. बता दे कि आज का यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा है. इसी के तहत खेल को 18 ओवर प्रति पारी भी किया गया. प्रति पारी 5 ओवर का पॉवरप्ले निर्धारित किया गया हैं. इस मुकाबले में फिलहाल दिल्ली की टीम ने 13.2 ओवरों के खेल में 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए है. कप्तान अय्यर 48 और युवा विकेट कीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पूर्व दिल्ली ने टॉस हारा और उसे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला था. दिल्ली की पारी की शुरुआत करने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कॉलिन मुनरो की जोड़ी उतरे. पिछ्ले मैच की तरह यह जोड़ी ज्यादा समय तक टिक न सकी और पहला झटका मुनरो के रूप में 1 रन पर है लग गया. वहीं टीम को दूसरा झटका पृथ्वी के रूप में 74 रन पर लगा. राजस्थान की ओर धवल और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट हासिल किया. IPL 2018 : OMG... ! इस टीम ने 2 गेंदों में बना दिए 26 रन... IPL 2018 : विराट-अनुष्का की खुशी का कारण बने पांड्या ब्रदर्स, जानिए कैसे ?