श्रीदेवी का पार्थिव शरीर शाम तक मुंबई लाया जायेगा

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन दुबई में हार्ट अटैक आने से हो गया है. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर शाम तक मुंबई जा सकता है.

श्रीदेवी की यादगार फिल्मो मे सोलवां सावन,सदमा, हिम्मतवाला,जाग उठा इंसान, अक्लमंद, इंकलाब, तोहफा, सरफ़रोश, बलिदान, नया कदम, नगीना, घर संसार, नया कदम ,मकसद, सुल्तान, आग और शोला, भगवान, आखरी रास्ता,जांबांज, वतन के रखवाले, जवाब हम देंगे, औलाद, नज़राना,कर्मा, हिम्मत और मेहनत, मिस्टर इंडिया, निगाहें, जोशीले ,गैर क़ानूनी,चालबाज,खुदा गवाह, लम्हे, हीर राँझा, चांदनी, रूप की रानी चोरों का राजा, चंद्रमुखी, चाँद का टुकड़ा,गुमराह,लाडला, आर्मी, जुदाई, हल्ला बोल, इंग्लिश विंग्लिश और मॉम शामिल है. 

श्रीदेवी को तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है 2013 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया. बचपन मे चार साल की उम्र मे ही श्रीदेवी को मलयालम मूवी पूमबत्ता(1971) के लिए केरला स्टेट फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया श्रीदेवी को फिल्म सदमा के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामंकन मिला था चालबाज के लिए उन्हें उनके पहले फिल्म फेयर सर्वश्रेठ अभिनेत्री के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था. फिल्म लम्हे के लिए श्रीदेवी को उनका दूसरा फिल्म फिल्मफेयर अवार्ड मिला था 

श्रीदेवी की सादगी भरी लाइफ स्टाइल

बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी

श्रीदेवी: फिल्म दर फिल्म, अवार्ड दर अवार्ड

 

Related News