फेसबुक के नए फीचर में बधिर लोगो को भी होगा फायदा !

फेसबुक आये दिन कुछ न कुछ नया लेकर के आती रहती है. इसी के चलते फेसबुक अपनी सोशल साइट क्लोज कैप्शनिंग फीचर को ऐड करने जा रही है. इस फीचर के अंतर्गत वीडियो कालिंग में यूजर जो बोलता है, वह लिखा हुआ भी आये जिससे बधिर लोग भी लाभ उठा पायेगे. कंपनी की माने तो कैप्शन वाले वीडियो से लोगो को अधिक जानकरी मिलती है. इसके साथ साथ लोगो वीडियो पर ज्यादा देर तक जुड़े रह सकते है.

सभी लाइव वीडियो में क्लोज  कैप्शन की सुविधा नहीं होगी क्योकि यह फेसबुक की कार्यक्षमता पर निर्भर करता है. कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर सुप्रतीक लाहिड़ी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस लेटेस्ट अपडेट के साथ पब्लिशर लाइव एपीआई का उपयोग कर रहे है. जिसके कारण अब वे सीईए - 608 स्टैंडर्ड क्लोज कैप्शन को इसके साथ जोड़ सकते है. जिसके कारण बधिर दर्शक भी फेसबुक वीडियो का आनन्द उठा पायेगे.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Paytm की नयी सेवा से अब ट्रैफिक चालान का भुगतान कर पायेगे !

Paytm से ऐसे भरे अपना ट्रैफिक चालान

Whatsapp में जल्द आएगा यह अपडेट

इस कारण एंड्राइड का O वर्जन करे इनस्टॉल !

 

Related News