एयरटेल-नोकिया में डील, भारत में 5G के लिए मिलाया हाथ

नई दिल्ली. जियो के आने से पूरी टेलिकॉम कंपनी में तहलका मच गया था, लगा था सारी टेलिकॉम कंपनिया अब डूब जाएगी, किन्तु बता दे इन कंपनियों ने अपने आपको जियो के सदमे से उबार लिया है. जियो को लेकर कई विवाद हुए जो कि कोर्ट में मौजूद है. इसी फेहरिस्त में एक नई खबर है.

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और फिनलैंड की मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया भारत में 5G के लिए साझेदारी की है. बता दे कि इस साझेदारी में दोनों कंपनियों की तरफ से डील फाइनल हो गई है. नोकिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक नये समझौते के तहत दोनों कंपनियां 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन नयी सेवाओं के विकास पर काम करेंगी, इस डील के फायनेंशियल एस्पेक्ट की जानकारी नहीं दी गई है.

भारती एयरटेल के निदेशक अभय सावरगांवकर ने कहा है कि 5G और इंटरनेट आफ थिंग्स एप्लीकेशनों में जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की व्यापक गुंजाइश है.

ये भी पढ़े 

Zopo ने सबसे तेज़ फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भारत में लांच किया Zopo Flash X Plus स्मार्टफोन

पार्ट 2 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !!

ओला-उबेर की हड़ताल पर बैठे ड्राइवर लौटे अपनी मंजिल की ओर

 

Related News