बिहार में बारिश और आंधी के कारण मौत

पटना. गर्मी परवान नहीं चढ़ी कि कही कही क्षेत्र में बारिश ने दस्तक दे दी. बिहार राज्य की राजधानी पटना और उसके आसपास सभी क्षेत्रो में बारिश हुई. मंगलवार सुबह पांच बजे कुछ मिनट पर अचानक तेज हवा और बादलों की गरजने का सिलसिला शुरू हो गया. हवा चलने की कारण कई क्षेत्रो में बिजली गुल हो गई. कई जगह बिजली के खंभे और तार टूट कर गिर गए.

पटना शहर में स्थित सचिवालय और बोरिंग रोड क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ टूट कर गिर गए. कुछ देर के लिए अच्छी बारिश हुई और तेज आंधी भी चली. अस्थायी दुकान में टूट फुट हो गई. औरंगाबाद जिले के सदर ब्लॉक के किसान रामाधार सिंह की मृत्यु वज्रपात से हो गई.

रामाधार सिंह रोजमर्रा की तरह अपनी सब्जी की खेत देखने पैतृक गांव करमा भगवान गए थे जहां तेज तूफान और बारिश की बीच वज्रपात हुई जिसके कारण किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा भी दरभंगा जिले की जाले ब्लॉक के कछुआ पंचायत निवासी  बिंदेश्वर यादव की मौत वज्रपात के कारण हुई.  

ये भी पढ़े 

जानिए क्या है सेहत के लिए बोन सूप के फायदे

ह्रदय रोगो से बचाता है अंगूर

असम सरकार मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओ को देगी पेंशन!

 

Related News