सरिस्का टाइगर रिजर्व में भूख के कारण हुई एक बाघ की मौत

जयपुर: देश में इस समय शेरों के साथ साथ ​बाघों की भी अकस्मिक मौत हो रही है। जिससे वन विभाग ​का अमला चिंतित अवस्था में है। जानकारी के अनुसार बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले सरिस्का टाइगर रिजर्व में दो दिन पहले मारे गए बाघ एसटी-4 की मौत भूख के कारण हुई है। वही बता दें कि यह जानकारी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है।

शशि थरूर ने बढ़ाई रविशंकर की मुश्किलें, केस दर्ज करा थमाया नोटिस

इसके साथ ही बता दें कि सरिस्का में कुल 11 बाघ और 5 बच्चे हैं। इस साल अब तक तीन बाघों की मौत का मामला सामने आ चुका है। वहीं बता दें कि 19 मार्च को बाघ एसटी-11 की मौत हुई थी। वहीं बता दें कि इस वर्ष फरवरी से गायब बाघिन एसटी 5 की मौत की पुष्टि नवम्बर माह में की जा चुकी है। अब एसटी 4 की मौत हुई है।

शोक में डूबे पीएम मोदी, सबसे करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा

गौरतलब है कि सरिस्का प्रशासन की मानें तो बाघ एसटी 4 की मौत दो बाघों में हुए संघर्ष के कारण हुई है, लेकिन इसमें सरिस्का प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। वहीं मौत के बाद पोस्टमार्टमट रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि बाघ भूखा था और बाघ बीमार होने से कमजोर हो गया, जिसके चलते वह शिकार नहीं कार पा रहा था। उसे मांस देने के बजाय उसके पास जीवित भैंस बांध दी गई जिसे वह मार नहीं सका और भूखे ही उसकी मौत हो गई।

खबरें और भी

मुंबई एयरपोर्ट का बना रिकॉर्ड, एयरपोर्ट से एक दिन में हुई 1007 उड़ानें

हाईकोर्ट ने सरकार को दिया इन्हें नियमित करने का आदेश

इस प्रदेश में इन प्लॉट धारकों का होगा ब्याज माफ़

 

 

 

Related News