नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच मौत के आंकड़े हैरान कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना से 98 और लोगों की मौत हो गई है. अब दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 8,000 के पार पहुंच चुकी है. एक दिन में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 7,546 नए केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 5,10,630 हो गई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 12.09 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 89.96 फीसदी हो गया है. फेस्टिव सीजन में दिल्ली में कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में 98 लोगों की मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 8,041 पर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 131 लोगों की जान गई थी और यह राजधानी में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत के मामलों का नया रिकॉर्ड भी है. इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार की 12 नवंबर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की जान गई थी. बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 7,546 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 5,10,630 तक पहुंच गई है. इस दौरान 6,685 मरीज रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल तादाद 4,59,368 हो गई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रीय मामलों की संख्या 43,221 है. केंद्र के सुधार मध्यम अवधि की बढ़ा सकते है विकास दर: फिच रेटिंग आज बढ़त पर खुला एमसीएक्स गोल्ड शेयर बाजार में आई बहार, सेंसेक्स में 150 अंक की बढ़त