शरजील इमाम की जमानत पर फैसला स्थगित, अब 20 जुलाई को होगी सुनवाई

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की एक कोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्र शरजील इमाम की जमानत मामले में फैसला स्थगित कर दिया है। दरअसल, अभियोजन को लिखित और मांगा गया जवाब दाखिल करना है। जिसके बाद अब यह मामला 20 जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने जेल की उस कोठरी का CCTV फुटेज मांगा है, जिसमें शरजील इमाम कैद है। साथ ही अदालत द्वारा जेल सेवादार का ड्यूटी रजिस्टर भी अदालत में पेश करने के लिए  कहा गया है। उल्लेखनीय है कि शरजील इमाम ने आरोप लगाया था कि जेल में उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें आतंकवादी कहा गया। ऐसे में अपनी जान को खतरा बताते हुए शरजील इमाम ने दिल्ली की कोर्ट का रुख किया था।

शरजील इमाम ने अपने वकील अहमद इब्राहिम के जरिए अदालत में ये अर्जी दाखिल की है। उनका कहना है कि जेल में उन पर हमला किया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है। आरोप है कि जेल के दूसरे कैदियों ने ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके कपड़े और उनकी किताबें फेंक दी। जब शरजील ने इसका विरोध किया तो उन्हें आतंकी और देश विरोधी कहा गया।

हिन्दुओं को सौंपा जाए ज्ञानवापी परिसर.., वाराणसी कोर्ट में आज पूरी हुई बहस

इस राज्य में फिर दिखने लगा 'जापानी बुखार' का कहर, 16 लोगों ने गँवाई जान

सपा MLA धर्मराज यादव के भाई का घर कुर्क, भतीजे अरुण पर दर्ज है गैंगस्टर एक्ट

 

Related News