विशाखापट्टनम: योग गुरु और पतंजलि के प्रमुख बाबा रामदेव ने बीते रविवार को एक बड़ी मांग कर डाली है। जी दरअसल उन्होंने अपनी मांग में कहा है की, कि ‘गोमाता’ को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। जी दरअसल बीते रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में महाती सभागार में टीटीडी द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘गो महा सम्मेलन’ की विदाई को बाबा रामदेव ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने वाला कानून लाना चाहिए।' इसी के साथ उन्होंने कहा कि 'पतंजलि ‘गो संरक्षण’ अभियान में हमेशा सबसे आगे हैं।' जी दरअसल बाबा रामदेव को विश्वास था कि “गो महा सम्मेलन के संकल्प सभी गौ प्रेमियों के बीच गूंजेंगे”। ऐसे में उन्होंने कहा, 'आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें टीटीडी गो महा सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी दी थी।' इसी के साथ उन्होंने “हिंदू धार्मिक प्रचार” के लिए अन्य टीटीडी कार्यक्रमों की भी सराहना की और विशेष रूप से टीटीडी के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी के प्रयासों की प्रशंसा की। आप सभी को बता दें कि तिरुपति देवस्थानम (TTD) की ओर से दो दिवसीय ‘गौ महा सम्मेलन’ आयोजित किया गया है। वहीं इस सम्मेलन में बाबा रामदेव ने गाय से संरक्षण लाने को लेकर कानून बनाए जाने की बात कही और राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की भी केंद्र सरकार से अपील की। उन्होंने कहा, 'गाय को भारत देश में मां के रूप में जाना जाता है और देवताओं की तरह उसकी होती पूजा है। इसलिए गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना चाहिए।' रामदेव के खिलाफ दिल्‍ली HC ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला? T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले बाबा रामदेव ने दिया बड़ा बयान चुनाव आयोग ने की आरएस और विधान परिषद के उपचुनाव की घोषणा