नई दिल्ली: भारत में एक दिन के अंदर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 2,487 नए मामले सामने आए हैं. इस बात की खबर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने दी है. देश में इस वक़्त साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.66 प्रतिशत है तथा दैनिक सकारात्मकता दर 0.59 प्रतिशत है. मंत्रालय के बयान के मुताबिक, संक्रमण से रिकवर हुए लोगों का आँकड़ा 4,25,76,815 हो गया है. नए मामले एक दिन पहले सामने 2,858 मामलों से 12 प्रतिशत कम हैं. इससे पता चलता है कि मामलों में कमी आ रही है. इसके साथ ही ये भी खबर दी गई है कि इस के चलते 13 व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में देश का सबसे प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र रहा था. जहां एक बार फिर वायरस बढ़ रहा है. यहां के ठाणे जिले में एक दिन में 25 नए मामले सामने आए हैं. एक अफसर ने रविवार को बताया, 25 नए मामले मिलने के पश्चात् ठाणे जिले में कुल मामलों का आँकड़ा 7,09,337 पहुंच गया है. उन्होंने कहा, ये नए मामले शनिवार को दर्ज किए गए हैं. जबकि मृतकों की कुल संख्या में कोई परिवर्तन नहीं आया है. ये अब भी 11,895 ही है. अफसर ने कहा कि ठाणे में कोरोना से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अफसर ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 1,63,612 है तथा मृतकों का कुल आँकड़ा 3,407 है. वही भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आँकड़ा 17,692 है. राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां शनिवार को 673 नए मामले सामने आए तथा 4 रोगियों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सकारात्मकता दर 2.77 प्रतिशत है. इससे पहले 18 मार्च को 607 मामले मिले थे तथा एक मौत हुई थी. उस दिन सकारात्मकता दर 0.76 प्रतिशत था. किन्तु इस वक़्त केस बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आँकड़ा 18,99,745 है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 26,192 है. राजसमंद में हुआ खतरनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की गई जान भारतीय क्रूज बाजार एक दशक में 10 गुना बढ़ सकता है: सोनोवाल बड़ा संकट! गेहूं निर्यात पर भारत के एक्शन से दुनियाभर में आया भूचाल, अब क्या होगा हाल