बालकनी हमारे घर का एक अहम हिस्सा होती है. ज्यादातर लोग अपने खाली समय में बालकनी में बैठना पसंद करते हैं. अगर आप की बालकनी सुंदर तरीके से सजी होगी तो यहां बैठने से आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी. कई लोगों की बालकनी बहुत छोटी होती है, जिसके कारण उसे सजाने में बहुत सी समस्याएं आती हैं. अगर आपके घर की बालकनी भी बहुत छोटे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपनी छोटी सी बालकनी को खूबसूरत बना सकती हैं. 1- अपनी छोटी सी बालकनी में आप दो या तीन कुर्सियां रख सकते हैं, और इस इनके किनारों पर गमले रखकर अपनी बालकनी को सजा सकते हैं. 2- अगर आप की बालकनी में जगह कम है, तो आप गमलो को जमीन पर रखने की जगह दीवार पर लटका सकती हैं. इससे यह देखने में खूबसूरत लगेंगे और जगह भी कम ही लेंगे. 3- आप चाहे तो बालकनी के एक किनारे पर गमले और दो कुर्सियां रखकर अपनी बालकनी को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. 4- अपनी बालकनी में एक बेंच रखकर उसके किनारों पर गमले लगाकर आप अपनी बालकनी को खूबसूरत तरीके से सजा सकते हैं. जानिए क्या है मच्छरों को घर से भगाने के घरेलू नुस्खे इन तरीकों से चमकाएं चांदी के बर्तन और ज्वेलरी इन खूबसूरत वॉल रैक्स से सजाए अपना घर