वास्तु की शांति और वास्तु दोष से बचने के लिए वास्तु देवता को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है. इनकी कृपा प्राप्त कर आप सुख, संपत्ति और समृद्धि आसानी से पा सकते हैं. अवश्य जानिए यह टिप्स – 1-भोजन बनाने वाली महिला घर में बननेवाले भोजन में से प्रत्येक प्रकार का थोड़ा-थोड़ा पदार्थ एक अलग प्लेट में पहले निकाल कर हाथ जोड़कर वास्तुदेव को समर्पित करें. 2-उत्तम भाग्य तथा पारिवारिक समृद्धि के लिए सुंदर रंगीन पर्दे, दीवार व छतों पर हल्के और मन लुभावने रंगों का प्रयोग करें. 3-भवन निर्माण में दरवाजे और खिड़कियां सम संख्या में हों तथा सीढ़ियां विषम संख्या में हों. 4-घर के बाहर या अंदर आशीर्वाद मुद्रा में देवी-देवता की मूर्ति अथवा चित्र लगाएं. ध्यान रहे, उनका मुंह भवन के बाहर की तरफ हो. 5-दक्षिण दिशा में घोड़ा (अश्व) रखना सर्वोत्तम है. 6-असली स्फटिक बाल, श्रीयंत्र, पिरामिड या कटिंग बाल को आप कहीं भी रख सकते हैं. (श्रीयंत्र को केवल घर के मंदिर में रखें.) 7-घोड़े की नाल पश्चिमी देशों तथा हमारे देश में भी बहुत भाग्यशाली और शुभ मानी जाती है. अपनी सुरक्षा और सौभाग्य के लिए इसे अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर चौखट के बीच में लगा सकते हैं. जाने अमावस्या से जुडी मान्यताओ के बारे में