उज्जैन । दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना का शुभारम्भ नानाखेड़ा बसस्टेण्ड स्थित अटल रैन बसेरा में प्रारम्भ हुआ। इस रसोई में जरूरतमन्द व्यक्तियों को पांच रूपये में भरपेट भोजन दिया जायेगा। मध्य प्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर से की गई। इस कार्यक्रम को प्रदेश के 49 जिलों में दूरदर्शन के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर लाईव दिखाया गया। फीता काटकर शुभारम्भ किया गया उज्जैन शहर में इस योजना का संचालन उज्जयिनी सेवा समिति के माध्यम से नानाखेड़ा व सिद्धवट पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है। नानाखेड़ा बसस्टेण्ड पर आयोजित शुभारम्भ समारोह में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने राज्य योजना मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, श्री प्रकाश चित्तौड़ा श्री शिवा कोटवानी, श्री इकबाल सिंह गांधी, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कुछ अतिथियों द्वारा रसीद कटवाकर आमजन के साथ भोजन भी किया गया। इसके पूर्व दीनदयाल रसोई में पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। मालवी लोक साहित्य एवं कला परंपरा का विमोचन