चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में किसानों के आंदोलन का पक्ष लिया है। उन्होंने किसानों का पक्ष लेते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'अब तक देश में ऐसी कोई जेल नहीं बनी है जो किसानों को कैद कर सके। किसान अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार के द्वार पहुंचे रहे हैं। वे शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक और संवैधिनिक दायरे में रहकर आवाज उठा रहे हैं। सरकार को तत्काल संज्ञान लेते हुए कृषि कानून में एमएसपी का प्रावधान जोड़ना चाहिए।' देश में कोई जेल ऐसी नही बनी है जिसमे किसान को कैद करा जा सके। किसान जायज मांग के लिये शांतिप्रिय तरीके से केंद्र सरकार के द्वार पर आया है-दुर्भाग्य की बातचीत की बजाय सरकार विशेषकर हरियाणा सरकार ने किसान को दबाने के कुप्रयास किए।आग्रह है सरकार बातचीत करके MSP बाध्यता का समाधान दे pic.twitter.com/sFImc9Bf9P — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) November 27, 2020 इसी के साथ अपने बयान में आगे दीपेंद्र ने यह तक कहा कि, 'भाजपा जजपा सरकार ने पंजाब-हरियाणा के किसानों के साथ जो बर्ताव किया है, पूरा देश और दुनिया देख रही है। ऐसा क्यों किया गया। अन्नदाता के शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ इस तरह का बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।' उन्होंने कहा, 'भाजपा जजपा की यह सरकार आंदोलन को कुचलने के कुप्रयासों में व्यस्त है। लेकिन इससे इस सरकार का किसान विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हो गया है। इन दोनों पार्टियों को किसान नहीं, बल्कि कुर्सी ज्यादा प्यारी है। दोनों को अगर किसानों की ज़रा भी चिंता है तो उसे तुरंत नए क़ानूनों में एमएसपी का प्रावधान जुड़वाना चाहिए, नहीं तो जजपा को भी अकाली दल की तरह सरकार से बाहर निकल जाना चाहिए।' GHMC Elections 2020: संबित पात्रा बोले- 'भाग्यनगर के लिए दुर्भाग्य...' लॉन्ग ड्राइव वीडियो के चक्कर में जमकर ट्रोल हुईं सना खान, यूजर्स बोले- '900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली' सलमान खान ने दिया घरवालों को बड़ा झटका, अगले साल नहीं होगा शो का फिनाले