फिल्म 'पद्मावत' को तमाम विवादों और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हरी झंडी मिल जाने के बाद 25 जनवरी को देश के कई प्रदेशों में रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों के साथ-साथ फ़िल्मी सितारे भी बड़ा पसंद कर रहे हैं. इसी के तहत फिल्म की कई जगहों पर स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी. एक इवेंट के दौरान दीपिका ने अपने माता-पिता द्वारा फिल्म देखने के बाद के रिएक्शन को ज़ाहिर किया. दीपिका ने कहा, "स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मैं सोने जा रही थी तभी पापा मम्मी ने वीडियो कॉल पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें गर्व हैं तुम पर, उनकी खुशी मैं सामने चेहरे पर देख सकती थी. उनके लिए पर्दे पर मुझे इस तरह देखना आर्श्च कर देने वाला था. उनका रिएक्शन था कि ये हमारी बेटी है." अपनी बात को आगे जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, "करणी सेना की धमकियों और विरोध के बाद भी मेरे पैरेंट्स को पूरा भरोसा था कि मैं खुद को संभाल सकती है. उन्होंने मुझे और मेरी बहन दोनों को सही और गलत का फर्क करना सिखाया है. सच के साथ डटकर खड़े रहना सिखाया है." रानी पद्मावती के किरदार पर बात करते हुए दीपिका ने बताया कि, "मैंने खुद को उस रोल के बहुत करीब पाया. लेकिन वो किरदार बहुत गहराई के साथ गढ़ा गया था." फिल्म देखने के बाद दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड बॉलीवुड रॉकस्टार रणबीर कपूर के माता पिता यानी ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी दीपिका को इस फिल्म के किरदार और सक्सेस की मुबारकबाद दी. ऋषि और नीतू कपूर ने दीपिका को एक फूलों का गुलदस्ता भेजकर एक मैसेज भी दिया है, जिसमे लिखा है 'एक्सिलेंट वर्क, तुम पर गर्व है. नीतू और ऋषि कपूर की तरफ से बहुत प्यार.’ बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर स्वरा भास्कर द्वारा लताड़े गए भंसाली परिणीति के फोटोस पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस दीपिका की वेडिंग लिस्ट में नहीं रहेगा कटरीना का नाम