बॉलीवुड डायरेक्‍टर मेघना गुलजार की फिल्‍म 'छपाक' से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सिल्‍वर स्‍क्रीन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ पर्दे पर नज़र आने वाली है. कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल के रोल में दिखेंगी जो एक बायोपिक है. अभी इसी रोल के बारे में उन्होंने हाल ही में खुलासे किये हैं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा. दरअसल, जब एक्ट्रेस ने अपना पहला लुक शेयर किया था, तभी से फिल्‍म की काफी चर्चा होने लगी थी. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने बताया कि उनके लिए यह रोल करना कितना मुश्‍किल था. उनके लुक को देखकर आप समझ ही सकते हैं कि उनके लिए ये कितना मुश्किल होगा. इतना ही नहीं उन्होंने इस रोल को अब तक का सबसे कठिन रोल बताया है. इस बारे में दीपिका ने कहा कि यह उनके लिए इमोशनली काफी कठिन किरदार था क्‍योंकि फिल्‍म सिर्फ सर्वाइवल से ज्‍यादा बात करती है. अपने कैरक्‍टर और लक्ष्‍मी को न्‍याय देने के लिए उन्‍हें काफी हार्ड वर्क करना पड़ा. आपको बता दें, फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी भी अहम रोल में नजर आएंगे. 'छपाक' अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा दीपिका डायरेक्‍टर कबीर खान की फिल्‍म '83' में भी दिखेंगी. दोनों ही फिल्में काफी चर्चा में हैं. बेटी को ब्रेस्टफीडिंग करवाते हुए इस एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो, कहा- '8 महीने हो चुके...' B'Day : पहली ही नज़र में हुआ था जेनेलिया को रितेश से प्यार, ऐसी रही लव स्टोरी काम से समय निकला कर छुट्टियों को एन्जॉय कर रही 'दंगल गर्ल', देखें तस्वीर