अब बच्चें किताब में पढ़ेंगे दीपिका पादुकोण की डिप्रेशन की कहानी

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के उन सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं जो अपना ब्रेव चेहरा लेकर दुनिया के सामने आए और अपने डिप्रेशन के बारे में पूरी दुनिया के सामने खुलकर बातचीत की. दीपिका ने कुछ समय पहले ही अपने डिप्रेशन की कहानी बताई थी और साथ ही उन्होने बताया कि वो इस मुश्किल दौर से कैसे निकली हैं? इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने उन सभी लोगो को एक खास मैसेज भी दिया था जो डिप्रेशन से गुजर रहे थे. दीपिका ने इस बारे में कहा था कि, 'डिप्रेशन से जूझना कोई शर्म की बात नहीं है, इसलिए अपने बिमारी के बारे में खुलकर बात करना चाहिए.'

सूत्रों की माने तो अब से दीपिका पादुकोण की ये प्रेरणादायक कहानी बच्चों की अपकमिंग किताबों में लिखी जाएगी. जी हाँ... उनकी इस किताब का नाम 'The Dot That Went For A Walk' होगा. दीपिका की डिप्रेशन की कहानी पर आधारित इस किताब को लक्ष्मी नामबियार, रिमा गुप्ता और सारदा अकिनेनी द्वारा लिखा जाएगा. दीपिका के साथ ही इस किताब में और भी 51 ऐसी साहसी महिलाओं की कहानी होगी जो औरतों की पॉवरफुल शक्ति से बच्चों को बचपन से ही रूबरू करवाएगी.

गौरतलब है कि हाल ही में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि आखिर क्यों दीपिका पादुकोण की स्टोरी को क्यों इस किताब मे शामिल करने को सोचा गया? दरअसल इस किताब की को-लेखिका लक्ष्मी दीपिका पादुकोण की एक्टिंग से लेकर उनकी साहस तक को बेहद पसंद करती है. दीपिका पादुकोण की इस प्रेरणादायक स्टोरी ने सभी को खूब इंस्पॉयर किया था. लक्ष्मी ने बताया कि दीपिका पादुकोण इस बुक के बारे में जानती हैं, और बुक लॉन्च के दौरान वो भी उपस्थित रहेंगी.

क्या... सच में प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण? खुद बताई सच्चाई

दीपिका से शादी करते ही बढ़ें रणवीर के तेवर, बढ़ा ली अपनी फीस!

दीपिका की इस आदत के कारण उन्हें इतना पसंद करते हैं रणवीर सिंह

Related News