8 हजार फूलों से सजा दीपवीर की शादी का वेन्यू, खर्च हुए 30 हजार डॉलर

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर स‍िंह आख़िरकार आज शादी के बंधन में बंध ही गए. दोनों की शादी की रस्में इटली के लेक कोमो में बने आलीशन व‍िला में शुरू हो गई हैं. भारत के समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से दीपवीर की शादी की रस्म शुरू हुई हैं. सभी मेहमान सी बोट के जरिए वेन्यू पर पहुंचे थे.

4 फेरे लेकर एक-दूजे के हुए दीपिका-रणवीर, नजर आया बेहद खूबसूरत अंदाज़

दीप‍वीर ने अपनी शादी में कुछ चुन‍िंदा 30 से 40 गेस्ट को ही इन्वाइट किया था. दीप‍िका की शादी आज कोंकणी र‍िवाजों से हुई. दोनों ने कोंकणी र‍िवाज के तहत चार फेरे लेकर शादी की. दीपवीर की शादी के वेन्यू व‍िला को पूरी तरह से सफेद फूलों से सजाया गया है. आपको बता दें जिस फूलो से ये विला सजा है वो फूल बेहद बेशकीमती हैं. सुनने में आया है कि पूरे वेन्यू को वाटर लिली से सजाया गया है.

दीपवीर की शादी की पहली फोटो आई सामने, दिखे इस अंदाज़ में

जानकारी के मुताबिक तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू का डेकोरेशन किया गया है. आज के डेकोरेशन का रंग सफ़ेद रखा गया था और 15 नवंबर को होने वाली शादी की रस्मों के लिए सजावट लाल रंग के फूलों से होगी. इस सजावट के लिए 12 फ्लोर‍िस्ट की मेन टीम काम कर रही है. गौरतलब है कि फूलों की सजावट का पूरा काम 16 घंटे तक चलने के बाद ये व‍िला शानदार तरीके से सजकर तैयार हुआ है. जानकारी के मुताबिक यहां पर एक द‍िन की पार्टी का खर्च तकरीबन 30 हजार US डॉलर है. 

कट बोलने के बाद भी किसिंग सीन में इस कदर खो गए थे दीपवीर

इटली से दीपिका की बहन ने इस अंदाज़ में किया 'लड़की वाले' होने का ऐलान

दीपिका की तरह फिट और सेक्सी दिखना है तो अपनाएं उनकी ये टिप्स

 

Related News