बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण आजकल अपने बयानों के कारण चर्चाओं में हैं और वह आए दिन अपने पति के बारे में बातें कर रहीं हैं. इन दिनों दीपिका शादी करने के बाद अपनी खुशहाल जिंदगी अभिनेता रणवीर सिंह के साथ बिताने में मग्न हैं. ऐसे में रणवीर सिंह से पहले दीपिका पादुकोण का नाम अभिनेता रणबीर कपूर के साथ जुड़ चुका है और अक्सर ही कई इवेंट में दीपिका से रणबीर कपूर को लेकर सवाल किए जाते हैं, जिसका वह पूरी बेबाकी से जवाब देती हैं. वहीं अब हाल ही में भी दीपिका पादुकोण से रणबीर कपूर को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया है. जी दरअसल दीपिका पादुकोण मुंबई में हो रहे मामी फिल्म फेस्टिवल में पहुंची और यहां उन्होंने अपनी फिल्मी निजी जिंदगी और फिल्मी सफर के बारे में बीत की. वहीं इस दौरान दीपिका से उनके पति रणवीर सिंह और उनके सह अभिनेता रहे रणबीर कपूर को लेकर भी सवाल पूछे गये और दीपिका से पूछा कि ''ये दोनों कलाकार अपने किरदार और अभिनय को लेकर कैसे काम करते हैं?'' इस सवाल को सुनते ही दीपिका ने कहा, ''पर्दे पर अपने किरदार को निभाने के मामले में रणवीर और रणबीर बिल्कुल अलग हैं. जहां रणवीर पूरे प्रोसेस में विश्वास करते हैं, वह अपनी निजी जिंदगी में भी उस किरदार को अपना लेते हैं. करीब हर जगह वह अपने किरदार के बारे में सोचते हैं. सेट पर भी वह किरदार के तौर पर ही सबसे बर्ताव करते हैं. '' इसी के साथ दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के बारे में बताते हुए कहा- ''रणबीर बहुत ज्यादा तैयारी करते मुझे कभी नहीं दिखाई दिए. हालांकि वह जब अपना सीन निभाते हैं तो वह काफी अच्छा होता है. दरअसल रणबीर और मेरे किरदार की तैयारी करने का तरीका करीब-करीब एक जैसा ही है.'' इसी के साथ दीपिका ने अपने पति रणवीर को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, ''हमारी अच्छी रिलेशनशिप रहने का कारण यह भी है कि रणवीर करीब हर छह महीने में एक अलग इंसान होते हैं इसलिए शायद मैं कभी उनसे बोर नहीं होती हूं. जब मैं और रणवीर एक साथ काम करते हैं तो मैं घर पर काम की कोई भी बात नहीं करती हूं हालांकि रणवीर कई बार काम की बातें किसी ना किसी तरह घर में ले ही आते हैं.'' रिचा चड्ढा ने किया कास्टिंग काउच पर चौकाने वाला खुलासा, कहा- 'उस आदमी ने मुझे छुआ और...' स्वरा भास्कर का बड़ा खुलासा, इस कारण उनके हाथ से छिने नामी ब्रांड्स और इवेंट्स शाहरुख़ खान से यह काम करना सीखना चाहते हैं विक्की कौशल