शिकारियों को धोखा देने में माहिर है ये हिरण

दुनियाभर के कई देशों में जंगली जानवर जैसे हिरणों इत्यादि के शिकार पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि बावजूद इसके दुनिया के जय हिस्सों में भारी मात्रा में हिरणों का शिकार किया जा रहा है. जंगली जानवरों के इस अवैध शिकार को रोकने के लिए दक्षिणी कैरोलिना, एरिजोना, ओहियो और इंडियाना के जंगलों में तकनीक की मदद ली जा रही है. ये तकनीक कुछ और नहीं बल्कि रोबोटिक हिरण है. इन रोबोटिक हिरणों को रोबो डीयर कहा जाता है.

इन रोबो डियर्स की खासियत है कि ये हिरण हूबहू असली हिरण के जैसे दिखते हैं. इनके शरीर के अंगों को इधर उधर घुमाया भी जा सकता है. वन विभाग की जानकारी के मुताबिक इन रोबो डियर्स को बनाने में 1500 डॉलर तक की लगत आती है. ये रोबो हिरण बंदूक के 1000 राउंड झेलने की छमता रखते है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब भी कोई शिकारी इन रोबो हिरण पर गोली चलाता है, तो इनमे सायरन बजने लगता है. जिससे उस हिरण की लोकेशन पता चल जाती है. गौरतलब है कि इस परियोजना की सफलता को देखते हुये अब वन विभाग दुसरे पशुओं के लिए भी रोबोटिक मॉडल्स तैयार करने की योजना बना रही है.

 

यहाँ देखें दिनभर की ताजा टेक्निकल अपडेट्स

हमारे दिमाग में मौजूद एक एसिड करता है यादों को व्यवस्थित

दुनिया के पीसी कारोबार में HP ने मारी बाजी

 

Related News