रक्षा प्रदर्शनी में आएँगे 46 देश और 977 कंपनियां

गोवा में जल्द ही एक रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर 46 देशों और 977 से अधिक कंपनियों ने पंजीकरण करवाया है. इस मामले में रक्षा मंत्रालय से यह बात सामने आई है कि इस आयोजन से भारत के लिए नए आयाम खुलने वाले है. बता दे कि मंत्रालय ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर समारोह के लिए अपनी एक वेबसाइट भी बनाई है.

जिसपर जानकारी देते हुए यह कहा है कि डेफएक्स्पो इंडिया 2016, जल, थल और आंतरिक सुरक्षा प्रणाली को लेकर इस प्रदर्शनी का आयोजन 28 से लेकर 31 मार्च 2016 तक दक्षिण गोवा के क्यूपेम तालुका के नेक्वेरी क्विटोल क्षेत्र में किया जा रहा है. जबकि साथ ही आपको जानकारी देते हुए यह भी बता दे कि यह द्विवार्षिक प्रदर्शनी का नौवां संस्करण है.

यह ऐसा पहला मौका बताया जा रहा है जब इसका आयोजन दिल्ली में ना करते हुए गोवा में किया जा रहा है. बता दे कि इसके अंतर्गत अमेरिका, रूस, स्वीडन, कोरियाई गणतंत्र, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और पुर्तगाल जैसे देशो ने आने को लेकर पुष्टि की है.

Related News