पणजी : भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि यदि भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक में कुछ चूक हो जाती तो विपक्ष हमें बख्शता नहीं। हालांकि उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि सेना की क्षमता और ईमानदारी पर किसी तरह का शक नहीं है। सेना जिस इच्छा और क्षमता से आगे बढ़ी वह निश्चित ही सराहनीय था। उन्होंने गोवा में आयोजित की गई एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सेना किसी भी तरह की परेशानी का सामना करने में काबिल है। सेना को अपनी शक्ति का अनुभव भर करवाया था। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक पर भारत को किसी तरह के सबूत देने की आवश्यकता नहीं है। हमारे सैनिक बहादुर हैं और उन्हें किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें जवानों की खून में दलाली की बात नज़र आती है लेकिन जब पनडुब्बी डील हुई थी हेलिकाॅप्टर डील हुई तो कया किसी तरह कर दलाली नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इन बातों से सेना का अपमान होता है। दरअसल कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सेनिकों के अपमान को लेकर माफी मांगने की अपील की थी। लश्कर कमांडर ने दिये हमले के निर्देश, सेना सर्तक आतंकियों की मौत से विजयादशमी...