देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश रास्ते पर अब यात्रा करना सरल हो जाएगा। बुधवार से हरिपुरकलां फ्लाईओवर पर आवाजाही को आरम्भ कर दिया गया है। ऐसे में अब इस रास्ते पर पड़ने वाले मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग गेट पर लगने वाले जाम से भी सामना नहीं होगा। प्राप्त सुचना के अनुसार, इस फ्लाईओवर की लम्बाई 2 किलोमीटर है। यह राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर है। राज्य के इस सबसे बड़े फ्लाईओवर के माध्यम से सप्तऋषि चेक पोस्ट से होकर हरिपुरकलां का मार्केट, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का एंट्री गेट तथा सूखी नदी के साथ-साथ जंगल का क्षेत्र पार कर, राजाजी के मध्य वन इलाके में तीन मोरी पुलिया तक पहुंचा जा सकेगा। हाईवे प्रशासन की ओर से एक दिन पूर्व ट्रायल कर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया। जिसके पश्चात् अब इस फ्लाई ओवर के खुलने से इस रास्ते पर चलने वालों को बहुत राहत प्राप्त होने वाली है। पहले इस क्षेत्र में बहुत जाम रहता था जिसके चलते नागरिकों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ता था, किन्तु अब इस पुल के माध्यम से आप ना केवल ट्रैफिक मुक्त सफर कर सकेंगे बल्कि वक़्त से अपनी मंजिल तक भी पहुंच सकेंगे। मध्य प्रदेश के 32 जिलों में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, किये जा रहे है अब भी टेस्ट किसान आंदोलन: ट्रेक्टर मार्च पर बोली सुप्रीम कोर्ट- पुलिस इस पर फैसला ले, अदालत पर कलंक न लगाएं हमने समिति में विशेषज्ञों की नियुक्ति की है क्योंकि हम विशेषज्ञ नहीं हैं: जस्टिस एसए बोबडे