रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया कोविड अधिकारी, रेड पड़ी तो फ्लश कर दिए नोट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने साउथ दिल्ली के एक होटल में एक कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंसकर्मी को घुस लेने रंगे हाथों अरेस्ट किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस वक़्त एंटी करप्शन ब्रांच होटल में रेड के लिए घुसी इस दौरान इमरान खान ने 25 हजार रुपए टॉयलेट में फल्श कर दिए, किन्तु बाकी पैसे फ्लश करने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.

बता दें कि कोविड अधिकारी रविंद्र मेहरा पीतमपुरा में केशव महाविद्यालय में लाइब्रेरियन के रूप में नौकरी करता है. लेकिन  कोरोना में उसकी ड्यूटी साउथ ईस्ट जिले में कोविड अधिकारी के रूप में लगी थी. कोविड चालान का डर दिखाकर अधिकारी ने लाजपत नगर के कई स्पा मालिकों को धमकाना शुरू कर दिया और सबसे 1 लाख रुपए प्रति माह की डिमांड की थी. 

लाजपत नगर के स्पा मालिकों नें इसकी संबंध में एंटी करप्शन ब्रांच से शिकायत कर दी. इसके बाद एक ट्रैप लगाकर रविंद्र मेहरा और सिविल डिफेंसकर्मी इमरान खान को OYO होटल में रेड कर रंगे हाथों कैश के साथ गिरफ्तार लिया गया.

आगरा में जहरीली शराब कांड के बाद नौ पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित

CID ने जब्त किया 4250 करोड़ का दुर्लभ 'रेडियो एक्टिव मेटल', 2 गिरफ्तार

पारिवारिक कलह से तंग आकर व्यक्ति ने पत्नी और खुद पर तेल डालकर लगाई आग, हुई मौत

Related News