नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के युवा चेहरा हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे में इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था. राघव चड्ढा से क्षेत्र के विकास के लिए आगामी पांच सालों के लिए रणनीति के साथ ही अन्य सवालों पर बात की. अपनी जीत के बाद राघव चड्ढा ने जनता को दिया सन्देश: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि राघव चड्ढा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जनता मेरी अपनी है, पांच सालों में ढेरों काम करना है. मैं जनता की सेवा नेता के रूप में नहीं, बल्कि बेटे के रूप में करूंगा. मैंने जनसभाओं में भी कहा था कि आप अपने बेटे को मौका दीजिए, मैं आपको शिकायत का कोई मौका नहीं दूंगा. वहीं में जनता की सभी छोटी से छोटी समस्या का समाधान करने कि कोशिश करूंगा. आने वाले पांच सालों में अपने सामने क्या चुनौतियां देखते हैं?: वहीं आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र को सात इलाकों में बांटा है. हर इलाके के विकास के क्या मुद्दे होने चाहिए इसके लिए एक ढांचा बनाया है. कई इलाके ऐसे हैं जहां पानी व सीवर की कोई समस्या नहीं है, लेकिन वहां पार्किंग समेत अन्य समस्याएं हैं. वहीं, कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पानी व सीवर की समस्या है. अन्य समस्याओं को भी ढूंढकर उनका समाधान किया जाएगा. World Radio Day: सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कई मायनों में ख़ास है रेडियो सुप्रीम कोर्ट का राजनितिक दलों को आदेश - 'बताएं दागी उम्मीदवारों को क्यों दिया टिकट ?' सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, कहाँ हैं सरकार