दिल्ली: निजामुद्दीन इलाके में गरजा बुलडोजर, अवैध मज़ार पर हुई कार्रवाई

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में अवैध धार्मिक ढांचे (मजार) पर शनिवार (1 अप्रैल) को बुलडोजर की कार्रवाई की गई. बुलडोजर एक्शन की ये कार्रवाई PWD विभाग द्वारा की गई है. किसी भी तरह के बवाल या विरोध से निपटने के लिए और सुरक्षा के लिहाज से बड़ी तादाद में दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई.

बता दें कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के साथ PWD की टीम बुलडोजर लेकर हजरत निजामुद्दीन इलाके की मथुरा रोड के ऑपोजिट मस्जिद के पास अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंची. कुछ ही देर में टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. अभी मौके से मलबा हटाने का काम जारी है. उधर, मजार के केयरटेकर यूसुफ बेग का कहना है कि ये मजार लगभग 500 साल पुरानी है. 

उन्होंने कहा है कि, ये मज़ार उस समय से है, जब ना तो यहां रोड थी और ना ही फुटपाथ. पिछले दिनों SDM से बात हुई थी. तब उन्होंने कहा था कि कुछ हिस्सा हटा लो, मगर हमने 13 मीटर का हिस्सा हटाया, बावजूद इसके बुलडोज़र की कार्रवाई की गई. PWD की टीम ने टीन शेड हटाया, दो कमरे और दीवारें तोड़ दी हैं.

बंगाल को दहलाने की साजिश नाकाम, विस्फोटकों की तस्करी करने वाला नूरुज्जमां गिरफ्तार, पुलिस पर भी आरोप

हिंसा के कारण अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, सम्राट बोले- हमारे लोगों पर बम चल रहे ..

दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, दुबई जा रही फ्लाइट से टकरा गया था पक्षी

Related News