अनाज मंडी अग्निकांड : जल्द सामने आ जाएगी आग लगने की वजह, अनुभव टीम जांच में जुटी

दिल्ली में बीते दिनों हुए अनाज मंडी अग्निकांड मामले की जांच शुरू हो चुकी है. बुधवार सुबह CBI की CFSL टीम, क्राइम ब्रांच और BSES की टीम जांच के लिए घटना स्थल पहुंची थी. CFSL की  8 सदस्यीय टीम ने फैक्ट्री में से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद अहम सबूत इकठ्ठा किए है. संभावना जताई जा रही है कि पंद्रह दिनों के भीतर सीएफएलएल की रिपोर्ट आ जाएगी, जिसमें आग लगने की मुख्य वजहों का खुलासा हो जाएंगा. 

दिल्ली में कुछ समय तक स्थगित रहेगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा, केजरीवाल सरकार ने बताई ये वजह

इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम 9 चश्मदीदों और फैक्ट्री मालिक रेहान से करीब कई घंटे की पूछताछ के बाद बीती रात उसके बहनोई और बिल्डिंग में पार्टनर सुहैल (32) को गिरफ्तार कर लिया है.  हालांकि रिहान के दूसरे भाई इमरान की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम ने छह जगहों पर छापेमारी की.. लेकिन वह अभी तक फरार हैं..

नागरिकता संशोधन विधेयक : असम में हिंसा ने लिया उग्र रूप, रणजी ट्रॉफी निलंबित

अपने बयान में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर उनका पोस्टमार्टम करा लिया गया हैं. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अहम सबूत होगी, जिसमें ये बात साफ हो पाएगी कि कितने लोगों की जलने और कितने लोगों की दम घुटने से मौत हुई है. वहीं दूसरी बीएसईएस विभाग द्वारा भी रिपोर्ट मांगी गई है. जिसमें शॉर्ट सर्किट और अन्य कारणों का पता चल पाएगा.बता दें दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में रविवार (8 दिसंबर) को लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी. 

नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, कपिल सिब्बल करेंगे पैरवी

हिमाचल में मंत्रिमंडल का विस्तार लटका, जानिए क्या है पूरी वजह

'जिस स्कूल में पढ़ते हैं भाजपा सांसद, हम वहां के हेडमास्टर'

 

Related News