बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के साथ किया दुष्कर्म

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में रेप के एक घटनाक्रम के तहत एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को हवस का शिकार बनाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात दशहरा वाले दिन की है जब इस प्रेमी ने उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह दोनों ही प्रेमी प्रेमिका राजधानी दिल्ली के रहने वाले है.

इस प्रेमी ने सोनीपत के एक होटल में इस बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. यह मामला जीटी रोड पर लड़सौली के कनक गार्डन का है. इस मामले में पीड़िता ने थाना सराय रोहिल्ला में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अपनी जानकारी में कहा की आरोपी युवक का नाम तनुश केशवानी है तथा यह युवती दिल्ली के किशनगंज की व युवक भी दिल्ली के केशवपुरम का रहने वाला है.

यह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे व शादी करना चाहते थे. युवती ने कहा की तनुश ने मुझे दशहरा देखने के लिए सोनीपत ले जाने के लिए प्रेरित किया व सोनीपत में तनुश मुझे एक होटल में लेकर गया व वहां पर उसने मुझे शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिला दिया व मेरे बेहोश हो जाने के बाद उसने मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

जब मुझे बाद में होश आया तो इस कुकृत्य का पता चला. इसके बाद तनुश ने मुझे शादी का झांसा दिया व बाद में उसने मेरे साथ शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद मेने आरोपी के विरुद्ध थाने  में बलात्कार का केस दर्ज कराया. 

Related News