दिल्ली हिंसा पर बोले केजरीवाल, कहा- पुलिस से नहीं संभल रही स्थिति, तैनात की जाए आर्मी

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों की स्थित को गंभीर करार देते हुए लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए सेना तैनात करने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फ़ौरन कर्फ्यू लगाया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि वह इस बारे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वह रात भर बड़ी तादाद में लोगों के सम्पर्क में थे। स्थिति बेहद गंभीर है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी स्थिति काबू नहीं हो रही है। पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने आज सुबह मौजपुर से गोकुलपुरी इलाके में फ्लैग मार्च कर आवाम में भरोसा पैदा करने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत भी दी । कल रात से कोई बड़ी घटना की खबर नहीं है।

आपको बता दें कि हिंसा की घटनाओं में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है और बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती है। कई लोग गाेली लगने की वजह से घायल हुए हैं। हिंसा की घटनाओं में एक पुलिसकर्मी की भी जान गई है। देश की राजधानी में पिछले दो दिनों से हिंसा की घटनाएं हो रही है। गृह मंत्री ने कल इस संबंध में एक मीटिंग भी की थी और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकमी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था ।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुन गदगद हुआ पाकिस्तान

परिणय सूत्र में बंधे जेपी नड्डा के पुत्र गिरीश, कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में हुई शादी

सीरिया में फिर हुआ हमला, 20 लोगों की मौत

 

Related News