नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है. लगातार शिकायतें ओर निवेदन करने से हताश हो दिल्ली कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अब सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. उन्‍होंने दिल्ली सरकार में सूचना और तकनीक विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर इस संबंध में जवाब भी मांगा है. मुख्यमंत्री ने ये पत्र रविवार को लिखा है. अब सिगरेट की तरह गंगा-जल के लिए भी दिख सकती है चेतावनी केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर 24 घंटे के भीतर इन खामियों को दुरुस्त नहीं किया गया तो कैलाश गहलोत से सूचना और तकनीक विभाग का मंत्रालय छिना जा सकता है. पत्र में केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि सूचना और तकनीक विभाग इस समस्या के निराकरण के लिए आपात बैठक बुलाए ओर विभाग के सचिव को शोकॉज नोटिस देकर जवाब तलब करें. चंदा के जाते ही 16 साल में पहली बार हुआ कारनामा, ICICI बैंक को 120 करोड़ का घाटा केजरीवाल ने लिखा है कि "वेबसाइट की तकनीकी खामियों के लिए IT सचिव की जिम्मेदारी तय होती है और आईटी सचिव अपने किसी जूनियर अधिकारी को जिम्मेदार बताकर बचने का रास्ता नहीं निकाल सकते." आपको बता दें कि चुनाव की नजदीकियों के चलते केजरीवाल वापिस अपने पुराने रूप में नज़र आ रहे हैं, वे जगह-जगह दौरे लार लोगों की समस्या सुन रहे हैं ओर दोषियों से तुरंत जवाब तलब किए जा रहे हैं. खबरें ओर भी:- यमुना का जलस्तर खतरे से ऊपर, बाढ़ की त्रासदी झेलेगी दिल्ली इंटरनेशनल टाइगर डे: बाघ भूखा भी हो, तो भी घास नहीं खाता International Tiger Day : कुछ रोचक बातें...जंगल की शान की पहचान