एयरसेल-मैक्सिस केस में कोर्ट से मिली मारन बंधुओं को राहत

नई दिल्ली : एयरसेल मैक्सिस केस में आज दिल्ली कोर्ट से मारन बंधुओं को बड़ी राहत मिली है. आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में मारन बंधुओं पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन व उनके भाई कलानिधि मारन सहित अन्य के खिलाफ सभी आरोप खारिज कर दिए है. कोर्ट में आरोपियों को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों के आरोपों से मुक्त कर दिया है.

गौरतलब है कि इस मामले में फैसला 24 जनवरी को सुनाया जाना था, लेकिन इसे दो फरवरी तक के लिए टाल दिया गया था. बता दे कि दयानिधि मारन पर चेन्नई के टेलिकॉम प्रमोटर सी शिवशंकर पर 2006 में एयरसेल और उसकी सहायक फर्मो में अपनी हिस्सेदारी मलेशियाई कंपनी मैक्सिस ग्रुप को बेचने का दबाव बनाने का आरोप लगा था. दयानिधि इस मामले में लगे आरोपो को खंडन कर चुके थे.

महिला को कमर पकड़कर नचाया तो युवक को मिली कड़ी सजा

SC में होगी अक्षय की जॉली एलएलबी 2 से जुड़े मामले की सुनवाई

ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के लिए नील गोरसच को किया मनोनीत

मायावती के खिलाफ लगाई याचिका SC ने की खारिज

Related News