नई दिल्ली : राजधानी के बिंदापुर इलाके में नए साल का जश्न मना रहे लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने चाकू, लाठी, डंडों और शराब की बोतल से दूसरे गुट पर हमला कर दिया। वारदात के बाद हमला करने वाला गुट फरार हो गया। पुलिस ने घायलो को माता चन्नन देवी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुमित को मृत घोषित कर दिया गया। बोरी फेंक कर भागे युवक, ग्रामीणों ने खोला तो दिखा कुछ ऐसा.... फैक्टरी में काम करता था प्राप्त जानकारी अनुसार अस्पताल में भर्ती चारों का इलाज जारी है। बिंदापुर थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के बताया मृतक सुमित कुमार परिवार के साथ विशु विहार, बिंदापुर इलाके में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। सुमित कंझावला इलाके में गिलास बनाने की एक फैक्टरी में काम करता था। चलती क्लास में घुसे तीन युवकों ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी, शिक्षक को भी पीटा आरोपी मौके से फरार सूत्रों की माने तो कल शाम को काम खत्म होने के बाद सुमित अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने चला गया। वह अपने दोस्त के साथ बैठकर एक ढाबे में शराब पीने लगे। इसी दौरान ढाबे में ही बैठे लड़कों के दूसरे गुट से सुमित व बाकी लड़कों का झगड़ा हो गया। आरोप है कि इन लड़कों ने लाठी, डंडों, चाकू और शराब की बोतल से हमला कर दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। नौकरानी बना रही थी चाय, पीछे से आया मकानमालिक और पकड़ लिया... भतीजी की यह हरकत चाचा को नहीं आई पसंद, उतार दिया मौत के घाट.. मंदिर के दरवाजे पर लटकी थी पुजारी की लाश, देखकर फैली सनसनी...