संजू के कहर से पुणे ढेर, 97 रनो से दिल्ली ने दर्ज की अपनी पहली जीत

दिल्ली डेयरडेविल्स(Delhi Daredevils) ने भले ही पिछले मैच में RCB से भले ही करारी हार झेली थी. लेकिन आज का मैच देखकर यही लग रहा था कि वे सभी खिलाड़ी कसम खाकर ही मैदान में उतरे है. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी आज बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर क्षेत्र रक्षण, सभी में अपना जलवा दिखाया. 

हम आपको बता दे की आज राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. जिसमे दिल्ली ने एक तरफ़ा जीत हासिल की. जानकारी दे दे कि मात्र 9 अवर में DD के गेंदबाजों ने RPS के 5 विकेट गिरा दिए तथा मात्र 58 रन दिए. यही से सभी को अंदाजा लग गया था कि यह मुकाबला आज दिल्ली ही जीतेगा और आखिर में RPS ने 16 अवर में 10 विकेट खोकर मात्र 108 बनाये. 

दिल्ली ने संजू सेमसन (102) और क्रिस मोरिस (38) की शानदार पारी के साथ RPS को 206 रनो का बड़ा स्कोर दिया था. जिसे RPS हासिल नहीं कर पायी. और अपने घरेलु मैदान में हार गयी. यह RPS की आईपीएल-10 में दूसरी हार है. तथा दिल्ली की पहली जीत.

हम आपको बता दे कि इस मैच में दिल्ली ने RPS को 97 रनो से हरा दिया तथा शानदार प्रदर्शन के कारण इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच संजू सेमसन रहे संजू ने 63 गेंदों पर आईपीएल-10 की पहली शतक लगायी. 

रियालिटी शो नच बलिये में हुई शर्मनाक हरकत, देखकर हो जायेंगे शर्मशार

रियालिटी शो नच बलिये में हुई शर्मनाक हरकत, देखकर हो जायेंगे शर्मशार

दिल को स्वस्थ रखता है चॉकलेट का सेवन

उर्वशी रौतेला एयरपोर्ट पर हुई ट्रांसपेरेंट कपड़ो में स्पॉट

कंगाल कहने वालो को किम शर्मा ने दिया करारा जबाब

Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें

Related News