नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के महरौली में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से की जा रही बुलडोज़र की कार्रवाई स्थानीय लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच निरंतर चौथे दिन सोमवार को भी जारी है। भारी पुलिस बल के साथ आए DDA के दस्ते ने तोड़फोड़ वाली जगहों से लोगों को जबरन बाहर निकाला और फिर हथौड़ा और बुलडोजर चलाकर उन्हें ढहा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ महिला प्रदर्शनकारियों को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों पर कथित तौर पर लाल मिर्च पाउडर फेंकने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) महरौली पुरातत्व पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। DDA अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के पुरातत्व पार्क में आयोजित होने वाली G20 मीटिंग से एक महीने पहले यह कार्रवाई 9 मार्च तक चलने वाले ध्वस्तीकरण अभियान के तहत की जा रही है। नोटिस के मुताबिक, जिस जमीन पर विध्वंस किया जा रहा है, वह महरौली पुरातत्व पार्क का हिस्सा है और मौजूदा अनाधिकृत अतिक्रमण महरौली पुरातत्व पार्क के विकास में बाधा के रूप में काम कर रहा है। विशाल पार्क ऐतिहासिक स्मारकों से भरा हुआ है, जबकि यह क्षेत्र DDA के अंतर्गत आता है, विरासत संरचनाओं की देखरेख ASI द्वारा की जाती है। 'BSF ने सरहदी इलाकों में फैला रखा है आतंक..', ममता बनर्जी को अब सुरक्षाबलों पर भी भरोसा नहीं ! दिल्ली शराब घोटाला: आरोपी राजेश जोशी को कोर्ट ने 20 फ़रवरी तक एड की हिरासत में भेजा 'तो काबा पर ॐ लिखवा दें मदनी..', मौलाना के बयान पर शंकराचार्य का पलटवार