प्रदूषण पर सख्त हुई केजरीवाल सरकार, अपने ही विभाग पर लगाया 20 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के दिनों में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. दिल्ली सरकार ने हाल के दिनों में इस पर काबू रखने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. यही नहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रदूषण को लेकर भी बहुत सख्ती दिखा रही है. नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नाले निर्माण के दौरान प्रदूषण फैलाने और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपनी ही सरकार के PWD विभाग पर 20 लाख रु का जुर्माना ठोंक दिया है. 

अभी एक दिन पहले ही गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को MCD के खिलाफ 20 लाख रुपये जुर्माना लगाने और कानूनी तौर पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. लैंडफिल साइट पर कूड़ा ले जाने वाले ट्रकों की वजह से हर तरफ धूल का गुबार था. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निगम के अधिकारियों से पानी के छिड़काव के संबंध में सवाल किया तो निगम अधिकारी गोलमोल जवाब देते दिखाई दिए.

कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पर्यावरण मंत्री भड़क गए और निगम के अधिकारियों को तलब कर कड़ी लताड़ लगाई. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को धूल दबाने के लिए ज्यादा पानी का छिड़काव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और धूल प्रदूषण से निपटने के लिए कदम न उठाए जाने का कारण भी पूछा. 

थाई प्रदर्शनकारियों ने पीएम द्वारा आपातकाल की स्थिति घोषित करने के बाद बनाई एक नई रैली की योजना

अगर मैं राष्ट्रपति नहीं बना तो महज 20 दिन में US पर कब्ज़ा कर लेगा चीन - डोनाल्ड ट्रम्प

तेजस्वी यादव के पास इतने करोड़ की संपत्ति, सुशिल मोदी बोले- बिना नौकरी-धंधा कहाँ से आया पैसा ?

Related News