नई दिल्ली: कोरोना के बीच देश भर से कई अन्य मामलों ने समस्या और अधिक बढ़ा दी है इस बीच एक और बड़ी खबर के सामने आई है जिसमे दिल्ली के पीरागढ़ी चौक क्षेत्र के एक गोदाम में आग लग गई है। खबर के अनुसार, दमकल के 15 वाहन अवसर पर पहुंचे हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी नुकसान होने की खबर नहीं है। घटना में पूरी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। Delhi: Fire breaks out at a godown in the Peeragarhi Chowk area. 15 fire tenders rushed to the spot. No casualty reported so far. Details awaited. — ANI (@ANI) August 8, 2021 दरअसल, दिल्ली के पीरागढ़ी चौक क्षेत्र के एक गोदाम में आज मतलब रविवार को भीषण आग लग गई है। आग लगने से अवसर पर पुरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। दमकल के 15 वाहन फिलहाल मौके पर हैं। वही अभी तक किसी की किसी तरह की कोई हानि होने की खबर नहीं है। गौरतलब है है इसके पूर्व भी 16 जुलाई को 2021 को पीरागढ़ी चौक में ही एक जुटे फैक्ट्री की गोदाम में आग धधक गयी थी। इस गोदाम से जूते की ऑनलाइन सेल की जाती थी। 21 जून को आग के समय दमकल के 35 वाहनों ने 48 घंटे में आग पर नियंत्रण पाया था। इस के चलते पता चला कि आग में यहां काम करने वाले 12 श्रमिक फंस गए थे। उक्त जूते के गोदाम में लगी आग के मामले में फरार गोदाम मालिक पंकज गर्ग ने इसके पश्चात् पश्चिम विहार थाने में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। नहीं रहे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी महाराज, पुरे क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर 34% भारतीय इस वजह से नहीं करते डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल अब तक भारत ने जीते कितने मेडल, ओलिंपिक में कब मिला था पहला स्वर्ण पदक?