'इत्तेफाक' के प्रोड्यूसर्स को दिल्ली सरकार का नोटिस

दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने फिल्म 'इत्तेफाक' के प्रड्यूसर करण जौहर, शाहरुख खान और गौरी खान को स्मोकिंग प्रमोट करने के आरोप में नोटिस भेजा है. साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस फिल्म को लेकर जो पोस्टर जारी किया गया है, उस पोस्टर में एक कलाकार अपने होठों में सिगरेट दबाए हुए है और उसके हाथ में जलता हुआ लाइटर है, यह दृश्य स्मोकिंग को बढ़ावा देने जैसा है.

सरकार का कहना है कि 'सिगरेट ऐंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स ऐक्ट 2003' के सेक्शन 5 के तहत यह कानूनन अपराध है. साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया है कि इस पोस्टर को तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथा लीगल ऐक्शन लिया जाएगा.

इसके अलावा अडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर एसके अरोड़ा ने कहा कि पोस्टर तत्काल वापस न लिया गया तो सख्त ऐक्शन होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर ने प्रड्यूस किया है.

ये भी पढ़े

शिखर धवन की पत्नी ने शेयर किया ऐसा वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

टेस्ट मैच से आराम मिलने पर 'हार्दिक पंड्या' ने किया ऐसा Tweet

'सैराट' की रिंकू का वीडियो वायरल, पिता ने कहा- प्लीज इस वीडियो को बंद कीजिये

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News