दिल्ली। दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा मजदूरी को लेकर न्यूनतम सीमा तय की गई है जिसके अनुसार अकुशल मजदूरी का मासिक न्यूनतम वेतन 13350 रूपए अर्द्धकुशल मजदूर का वेतन 14698 रूपए और कुशल मजदूर का वेतन 16182 रूपए घोषित किया गया है। इतना ही नहीं दिल्ली में अकुशल मजदूर का मासिक न्यूनतम वेतन 9568 रूपए, अर्द्धकुशल मजदूर का 10582 रूपए और कुशल मजदूर का वेतन 1622 रूपए है। अब इस मामले में उपराज्यपाल की रजामंदी मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह बिल उपराज्यपाल के पास अवलोकन के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में 6 मार्च को बजट सत्र होना है। यह सत्र 10 मार्च तक चलेगा ऐसे में बजट सत्र के दौरान इस बिल के पेश होने की संभावना है। स्कूल बसों में जीपीएस और सीसीटीवी लगाना अनिवार्य,सीबीएसई की गाइड लाइन जारी अब खालसा काॅलेज में मचा कोहराम, ABVP ने लगाया नाटक पर बैन सरकार की चेतावनी, PMGKY में टैक्‍स न लेने पर खत्‍म होगी बैंकों की मान्‍यता