अद्भुत! मृत इंसान के लीवर को दो मरीजों में ट्रांसप्लांट किया गया

नई दिल्ली. यह खबर सुनकर शायद आपको भी विश्वास न हो लेकिन यह सत्य है. एक मृत व्यक्ति के लीवर को दो लोगो में आधा आधा ट्रांसप्लांट कर लगाया गया है. खबर के अनुसार दिल्ली के अपोलो अस्पताल में तीन जून को दुबई का एक पेशेंट लाया गया था. परन्तु इस मरीज की अस्पताल पहुचने तक मौत हो गई थी. इस दौरान अस्पताल में मृत युवक के परिजनों ने अंगदान करने की इच्छा व्यक्त की. इस पर वहां मौजूद डॉक्टरों ने तत्परता अपनाते हुए दो ऐसे मरीजों को बुलवाया जिन्हे लीवर की जरूरत थी.

इन मरीजों के नाम है 35 साल के सरीन और 41 साल की ललिता. इन दोनों को ही डाक्टरों की टीम ने मृत व्यक्ति का लिवर निकालकर उसका दो हिस्सों में बंटवारा कर उसे दोनों ही मरीजों में ट्रांसप्लांट कर दिए. यह भारत में संभवत: इस तरह का यह पहला ट्रांसप्लांट है. जिस पर डाक्टरों की टीम ने सफलता हासिल की.   

Related News