दिल्ली के मोहल्लों में खोलेंगे दांतों का अस्पताल

नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब दिल्ली के चुनिंदा मोहल्लों और काॅलोनियों में दांतों का अस्पताल खोलने की तैयारी में है। बुधवार को यह ऐलान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने किया है।

उन्होंने बुधवार को दिल्ली स्माईल्ज दंत स्वास्थ्य उत्सव के शुभारंभ अवसर पर बताया कि दांतों का अस्पताल मौलाना आजाद डेंटल काॅलेज के केन्द्रों के रूप में खुलेंगे। इसके पीछे यह उद्देश्य है कि दिल्लीवासियों को अपने ही क्षेत्र में दांतों का उपचार आसानी से मुहैया हो जाये और न ही उन्हें काॅलेज आने की जरूरत पड़ेगी।

सतेन्द्र जैन के अनुसार इन सेंटरों का नाम आम आदमी डेंटल क्लीनिक होगा। गौरतलब है कि इसके पहले दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक खोल चुकी है। मंत्री जैन ने मौलाना आजाद दंत विज्ञान संस्थान से यह कहा है कि वे इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को भेजे, ताकि आगे की कार्रवाई को जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जा सके। जैन के अनुसार मोहल्ला क्लीनिक से लोगांे को फायदा हुआ है।

यादव पहुंचे अस्पताल, पूछा कितने डाॅक्टर ड्यूटी पर

 

Related News