LG नजीब जंग ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: नई दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल इसे दिल्ली के लिए एक बड़ी घटना माना गया है। गौरतलब है कि नजीब जंग को वर्ष 2013 में तेजींदर खन्ना के स्थान पर दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था।

नजीब जंग आईएएस अधिकारी रहे हैं। उनके पास लंबा प्रशासनिक अनुभव था। उनका करीब डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। उन्‍होंने केंद्र सरकार को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है। उप-राज्‍यपाल के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जंग अपने पहले प्‍यार यानी शिक्षा की तरफ लौटेंगे। अपने इस्‍तीफे में जंग ने जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया है। 

हालांकि अभी तक यह स्पष्टतौर पर सामने नहीं आया है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तनातनी होने के कारण नजीब जंग अपने कार्यकाल में स्वस्थ्य कार्य का अनुभव नहीं कर रहे थे ऐसे में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। नजीब जंग के इस्तीफे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके फोन पर बात भी की।

Related News