दिल्ली मेट्रो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी-लंबी मेट्रो बनेगी

दिल्ली: 29 मई से मेट्रो की मैजेंटा लाइन आम लोगों के हवाले कर दी जाएगी. दिल्ली मेट्रो के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ने वाली है. दिल्ली मेट्रो जल्द ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और लंबी मेट्रो बनने वाली है. सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेहरू एनक्लेव से हरी झंडी दिखाकर मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया. मैजेंटा लाइन मेट्रो लांच करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई लाइन से खास तौर पर साउथ दिल्ली के नागरिकों को बहुत सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो का अब तक 277 किलोमीटर का स्ट्रेच पूरा हो गया है, इससे प्रदूषण से भी काफी राहत मिलेगी.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ये 7वां मौका है जब वो मेट्रो के उद्घाटन में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक ज़रूरत के लिए लोग शहर में आ रहे हैं, ऐसे में मेट्रो लाइन आने से भीड़ कम होगी. तीसरे फेज़ का काम पूरी तरह ख़त्म होने के बाद दिल्ली में मेट्रो 380 किलोमीटर तक की दूरी पूरी कर लेगी. डीएमआरसी के मुताबिक ऐसा होने पर दिल्ली मेट्रो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और लंबी मेट्रो सेवा देने वाली लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मैजेंटा लाइन मेट्रो के लॉन्च पर बताया कि दिसंबर 2018 तक 380 किलोमीटर से ज्यादा का हिस्सा पूरा करने का टारगेट दिल्ली मेट्रो ने तय किया है. जिससे दिल्ली के ग्रामीण इलाकों को शहर से जुड़ने में मदद मिलेगी.

 

दिल्ली में बच्चों से चोरी कराने वाला गिरोह पकड़ाया

दिल्ली पुलिस मेट्रो ने सुरक्षा का किया मुआयना

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन: इंतेजार की घड़ियां खत्म

 

Related News