दिल्ली डेयरडेविल्स का अभी तक इस सीजन में ज्यादा कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा लेकिन फिर भी फेन्स को इस टीम से लगातार उम्मीदे रहती ही है. लेकिन आज के मैच में पंजाब के खिलाफ दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 17.1 ओवर सभी विकेट खोकर पर मात्र 67 रनो पर ही ढेर हो गयी. इस सीजन का यह सबसे काम टारगेट है. जी हाँ आईपीएल-10 का 36वा मुकाबला जारी है तथा यह पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में KXIP की शानदार गेंदबाजी देखी गयी वही DD की बल्लेबाजी असफल रही और दिल्ली ने पंजाब को बहुत ही छोटा टारगेट दिया. पंजाब को जीत के लिए 20 ओवर में मात्र 68 रन चाहिए. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब को किस तरह अपने लक्ष्य तक पहुंचने से रोकते है. अजलन शाह कप हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया पंजाब ने जीता टॉस और DD को पहले दिया पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण सुपर ओवर के साथ मुंबई इंडियंस की एक बार फिर शानदार जीत गुजरात लायंस ने मुंबई इंडियंस को दिया 154 रनो का टारगेट