नई दिल्ली : जब से ब्लैक मनी को रोकने के लिए विमुद्रीकरण किया गया है तब से सभी तरफ हड़कंप मचा हुआ है. अजीब-अजीब खबरे देखने मिल रही है कही गंगा में पैसा बहाया जा रहा है तो कही नोटों में आग लगा दी गयी है तो कही नोट बाटे जा रहे है. एक अनुमान के मुताबिक रियल स्टेट में सबसे ज्यादा काला धन है. सबसे ज्यादा काली कमाई रियल एस्टेट में है तो सबसे ज्यादा फायदा भी रियल स्टेट ही होगा. इस सेक्टर में अरबों की काली कमाई लगी है. नोट बंदी के फैसले के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि इस फैसले से प्रॉपर्टी के दाम कम होंगे और ऐसा देखने को भी मिल रहा है. खबर के अनुसार नोट बंदी के फैसले के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी के दामों में गिरावट आई है. खबर के अनुसार यह गिरावट 25% से 30% तक हुई है. पहले साउथ दिल्ली में जो प्रॉपर्टी 3.25 करोड़ में बिक रही थी, वह अब 2.25 करोड़ में बिक रही है. एसौचैम के एक सर्वे में कहा गया है कि नोएडा में थ्री बेडरूम, टू बेडरूम और बन बेडरूम के फ्लैटों की कीमतें 30 फीसदी तक नीचे आ गयी हैं वहीं गुड़गांव में प्रॉपर्टी के दामों में 25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है.